
लगता है अब रियलिटी शो पर शादियां और सगाईयाँ कॉमन बात सी हो गयी है।अभी हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट मोनालिसा की शादी करवाई गयी थी उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत के साथ और अब रिएलिटी शो नच बलिए के मंच पर शोएब ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीपिका कक्कड़ को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और पहना दी अंगूठी भी ।
आपको बता दें की शोएब और दीपिका की मुलाकात सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी जिसके ये दोनों मैं लीड थे । पहले दोनों में दोस्ती हुयी और फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदल गयी पता ही नहीं चला । और अब फाइनली साड़ी दुनिया के सामने शोएब ने दीपिका को वो बात कह दी जिसका वो लम्बे वक़्त से कर रहीं थी इंतज़ार.
शोएब ने ख़ास अंदाज़ में गाने के साथ घुटनों के बल बैठकर, दीपिका को प्रपोज किया और पहनाई अंगूठी भी जिसके बाद उनके आखों में आसू आ गए। ये लम्हा किसी फ़िल्मी सीन से कम नहीं था जिसे शोएब और दीपिका के फैंस ने अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर किया है शेयर आप भी देखिये ये वीडियो
रजनी,सवांददाता,मुंबई