
भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती हैं। वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके सेहत की निगरानी कर रही है।
इस दौरान उनसे मिलने के लिए सभी बड़े नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं। सभी उनके साथ बिताया पल शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके साथ बिताये पल के बारे में कहा की सक्रिय राजनीति से दूर रह कर भी दिल-दिमाग पर छाये रहते हैं।
He is our idol. With just his presence we got inspiration and encouragement, we pray for his health, no one can ever be like Atal Ji, campaigning for him was an honour for me: Madhya Pradesh CM, Shivraj Singh Chouhan #AtalBihariVaajpayee pic.twitter.com/na70A1UDnv
— ANI (@ANI) August 16, 2018
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी आज की जनआर्शीवाद यात्रा को स्थगित कर दी है। उन्होंने कहा कि अटलजी की उपस्थिति से हमको हौसला मिलता रहता है।वह हमारे बीच बने रहे यह हमारी प्रार्थना है।
अटल बिहारी की कविता हम सबको प्रेरित करती है। उनकी कविता को मैंने स्वतंत्रता दिवस पर गाया भी था। वह मुझे हमेशा विदिशापति कहा करते थे।