
दो मीडिया फोटोग्राफर्स और एक होटल के बाउंसर्स में उस वक्त हाथापाई हो गई जब कैमरामैन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे। असल में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ होटल से बाहर आ रही थीं जब फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरे लेने की कोशिश में आगे आने लगे। जानकारी के मुताबिक शिल्पा फोटोग्राफर्स को तस्वीरों के लिए पोज भी दे रही थीं। खबर है कि इसी दौरान बाउंसर्स ने फोटोग्राफर्स पर हमला कर दिया। आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात के बाद पुलिस को फोन करके मदद के लिए बुलाया गया लेकिन वह पूरे एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। एक अन्य होटल ने भी 100 नंबर पर कॉल किया लेकिन यह कॉल किसी ने रिसीव नहीं किया।
गौर करने की बात यह थी कि इस कॉल पर कोई कॉलबैक भी पुलिस की तरफ से नहीं आया। फोटोग्राफर्स को चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस घटना का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है। वीडियो में फोटोग्राफर्स और काले कपड़े पहने बाउंसर्स गुत्थम-गुत्था होते दिखाई दे रहे हैं।
Scuffle b/w bouncers of a restaurant& 2 photographers for taking pics of Shilpa Shetty&Raj Kundra while leaving,y'day.FIR registered #Mumbai pic.twitter.com/lO8ASrU8RV
— ANI (@ANI) September 8, 2017
पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले पर जांच जारी है।