
कॉमेडी के लोकप्रिय शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस सौम्या टंडन को इस्तांबुल में एक टैक्सी ड्राइवर के द्वारा लुटे जाने की खबर आयी है. आपको बता दें कि सौम्या आजकल अपने शो से वक्त निकालकर छुट्टी मनाने के लिए तुर्की गई हुई हैं.
दरअसल, सौम्या तुर्की में छुट्टियां बिताने गईं थी, लेकिन उनकी छुट्टी के दौरान उन्हें एक टैक्सी ड्राइवर की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि एक टैक्सी ड्राइवर ने सौम्या से 1,000 यूरो लूट लिए जिसके बाद सौम्या ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
सौम्य ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि , ‘जब मैं इस्तांबुल में टैक्सी से जा रही थी तो ड्राइवर मुझ पर चिल्लाने लगा कि उसकी नमाज का वक्त हो रहा है. उसने एकदम से बीच रास्ते में कार रोक दी और पैसे मांगने लगा.’
सौम्या ने आगे कहा कि, ‘मैंने शहर देखने के चक्कर में ये भी ध्यान नहीं दिया कि टैक्सी ड्राइवर ने अपना मीटर भी चालू नहीं किया था.
जब मैंने उसे पैसे दिए तो वो बोला कि ये गलत मुद्रा है जबकि तुर्की में यूरो और लीरा दोनों चलन में हैं और मुझे लगा कि वो यूरो मांग रहा है.’
सौम्या टंडन ने बताया कि, ‘जब मैं अपने पर्स से यूरो निकालने लगी तो उस ड्राइवर ने मेरे पर्स में हाथ डाला और यूरो निकालकर मुझे टैक्सी से उतार दिया.
बाद में जब मैंने अपना पर्स चेक किया तो पाया कि उसने मेरे पर्स से 1,000 यूरो निकाल लिए थे. मैंने इस बारे में इस्तांबुल पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.’