
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने नए-नए लुक से लोगों पर कहर ढ़ा रही हैं। बता दें कि सपना चौधरी का एक म्यूजिक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस म्यूजिक वीडियो में सपना बड़ी ही मासूम लग रही हैं। वीडियो की शुरुआत एक लैटर से होती है। लैटर में एक लड़के को सपना का बाउंसर बनने को कहा गया है। जिसके बाद वह सपना चौधरी की हर तरह से देखभल करता है। वीडियो को अंत में सपना अपनी पिता की मौत का बदला लेती है। सपना अपने किसी परिजन को मारकर अपनी पिता की मौत का बदला लेती है। म्यूजिक वीडियो का टाइटल गाने का नाम बाउंसर है।
बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में दिखी थी। हालांकि वह इस सीजन की विजेता नहीं बन पाई थी। सपना चौधरी अपने डांस की बदौलत सोशल मीडिया सेंसेशन बनी थी। इसके बाद से ही सपना चौधरी लाइमलाइट में आईं।