
विपक्षी सपा-बसपा की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीएसपी-एसपी में राजनीतिक सौदेबाजी देश के विकास को बाधित करने के लिए बनी है. इसके बारे में हम अपनी रणनीति तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि यह जनता का फैसला है, लोकतंत्र में जनता जनार्दन के रूप में हैं. इस फैसले को हम स्वीकार करते हैं. मैं गोरखपुर व फूलपुर से विजयी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं. फूलपुर में सपा के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल ने भाजपा उम्मीदवार को 59613 वोटों से हरा दिया. वहीं, गोरखपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 21, 117 वोटों से अागे चल रहे हैं.
#WATCH UP CM Yogi Adityanath says 'Yeh BSP-SP ka jo rajnitik saudebaazi, desh ke vikas ko baadhit karne ke liye bani hai, iske baare mein hum apni rann neeti tayaar karenge' #UPByPoll pic.twitter.com/DtyHvLeJqH
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
फूलपुर से जीतने के नागेंद्र पटेल ने कहा है कि उन्हें बहन जी का बहुत आशीर्वाद था. एक ही विचारधारा की सभी पार्टी एक हुई और हमारी जीत हुई.उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अखिलेश यादव, मायावती व फूलपुर की जनता को दिया.
Behenji ka bhi bahot aashirwad tha. Ek hi vichaardhara ke sabhi parties ek huyin aur humaari jeet huyi. Jeet ka shrey Akhilesh ji, Behenji Mayawati ji aur Phulpur ki janta ko deta hoon: Nagendra Singh Patel, Samajwadi Party's winning candidate. pic.twitter.com/kqjqGSvmen
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
गोरखपुर के सपा प्रत्याशी ने अपनी बढ़त के लिए सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रति भी आभार जताया है.