शाहरुख खान ने सलमान खान को ब्रांड न्यू मर्सीडीज कार गिफ्ट की है. इस कार को लेकर सलमान अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वेंतूर के साथ घूमते नजर आयेशाहरुख अपने साथ काम करने वाले स्टार्स को कारें गिफ्ट करते रहते हैं, सलमान ने शाहरुख के लिए पिछले मंगलवार के एक गाना शूट किया हैसलमान ने शाहरुख के साथ फिल्म के लिए यशराज स्टूडियो में शूट भी किया. सलमान जब स्टूडियो पहुंचे तो अपने लिए ये लक्जरी कार देख कर सरप्राइज हो गएइस नई गाडी में सलमान अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वेंतूर के साथ नजर आएसलमान और यूलिया के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद थी