
मुल्क से बाहर सलमान खान और उनकी गर्ल फ्रेंड इयूलिया वंतूर ने फ़रमाया इश्क़
मालदीव्स में सलमान खान और इयूलिया के बीच दिखी नज़दीकियां…जी हाँ पुरे ख़ान खानदान के साथ सलमान की लवली लेडी इयूलिया पहुँची थी मालदीव्स सलमान की छोटी बहन अर्पिता के बेटे आहिल का फर्स्ट बर्थडे मनाने…
बताया जा रहा है की इयूलिया दो तीन पहले ही खान परिवार के साथ मालदीव्स पहुच गयी थी और दबंग ख़ान पहुँचे आहिल के बर्थडे वाले दिन ही…सलमान ऑस्ट्रिया से २२ घंटे कइ लंबा सफर तय कर स्पेसिअल्ली पहुँचे मालदीव्स जहा इयूलिया कर रही थी उनका बेसब्री से इंतज़ार..और सलमान ने भी लगता है इयूलिया की ख्वाहिशों का रखा पूरा ध्यान और मालदीव्स पहुँच कर दूर की इयूलिया की सारी शिकायतें…और सलमान और इयूलिया की नज़दीकियों का सबूत एक विडियो है जो हो गया है वायरल..आप भी देखिये उस विडियो से निकाली गयी इन पिक्चर्स को जिसमे सलमान और इयूलिया एक दूसरे के हैं बेहद करीब…दोनों के खुल्लम खुल्ला रोमांस का इससे अच्छा क्या सबूत हो सकता है..वैसे इसके पहले भी मालदीव्स में सलमान और इयूलिया ने पुरे ख़ान खानदान के साथ पिक्चर्स करवाई थी क्लिक…
वैसे कुछ दिनों पहले ये खबरें आयीं थीं की सलमान और उनकी एक्स गर्ल फ्रेंड कटरीना फिर से गए हैं नज़दीक जिसके बाद ये भी खबरें आयीं थीं की इयूलिया इस बात से सलमान से हो गयी हैं नाराज़ लेकिन अब लगता है सलमान ने अपने इस अंदाज़ से मालदीव्स में इयूलिया के सारे शिकवे शिकायतों को दूर कर दिया है…
और सलमान इयूलिया का रोमांस और ख़ान खानदान के साथ इयूलिया की नज़दीकियां साफ़ बता रही हैं की बहुत जल्द मिस इयूलिया वंतूर मिसेस ख़ान बनने वाली हैं
रजनी,सवांदाता,मुंबई