
गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के सोमनाथ में 15 से 17 जुलाई के मध्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के क्षेत्रीय प्रचारकों की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
आरएसएस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि संगठन के प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव भैयाजी जोशी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में संगठन की गतिविधियों और मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रचारकों की बैठक से पहले भागवत और जोशी अन्य आरएसएस नेताओं से मुलाकात के लिए 12 से 18 जुलाई के बीच सोमनाथ में होंगे।