
कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘जग्गा जासूस’ अगले महीने रिलीज होगी। ब्रेकअप के बाद दोनों की यह पहली फिल्म है जिसमें वे साथ नज़र आएंगे। हालांकि कैटरीना ने क्लियर कर दिया है कि ‘जग्गा जासूस’, रणबीर के साथ उनकी आखिरी फिल्म है । एक पॉपुलर अखबार की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना ने हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में कहा कि रणबीर के साथ काम करना उनके लिए काफी कठिन है।
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान कैटरीना से जब पूछा गया कि क्या वो फ्यूचर में रणबीर कपूर के साथ काम करेंगी? इस पर कैटरीना ने कहा- यह काफी कठिन है। इसी दौरान रणबीर के हावभाव से भी लग रहा था कि वो भी कैटरीना के साथ काम नहीं करना चाहते हैं।
दोनों के क्लोज रहे एक डायरेक्टर के मुताबिक, कैटरीना और रणबीर के पास फ्यूचर में एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए न तो डेट्स हैं और ना ही टाइम।
कैटरीना जहां ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ में काम कर रही हैं, वहीं रणबीर संजय दत्त की बायोपिक और अयान मुखर्जी की ‘ड्रैगन’ में बिजी हैं।
संवाददाता साक्षी दीक्षित