
रणबीर की खूबसूरत हसीना के साथ रोमांस करते हुयी पिक्चर्स हुईं लीक
रणबीर कपूर का आशिक़ाना मिज़ाज एक बार आया सामने..कटरीना से ब्रेकअप के बाद के बाद रणबीर कपूर को मिल गया है एक नयी खूबसूरत हसीना का साथ जिसके साथ रणबीर कुछ ज़्यादा ही करीब आ गये हैं ..तभी तो देखिये ना रणबीर की इस हसीना के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसकी पिक्चर्स हो गयीं हैं लीक और ये हर तरफ छा गयी हैं..इंटरनेट पर तो रणबीर के रोमांस को दिखती हुयी ये पिक्चर्स हो गयीं हैं वायरल…
इन पिक्चर्स को देख रणबीर की फीमेल फैंस का दिल जैसे टूट ही गया होगा लेकिन उन सभी फंस को हम बता दें की ये पिक्चर्स रणबीर के रियल लाइफ की नहीं हैं..बल्की ये पिक्चर्स हैं एक विज्ञापन का हिस्सा..
और इन पिक्चर्स के लीक होने के पीछे भी एक ख़ास मक़सद बताया जा रहा है…दरअसल इसे ऐड कैंपेन को हिट बनाने का प्रमोशनल फंडा बताया जा रहा है और इसलिए ऐड के टीवी पर आने से पहले ही रणबीर की रोमांस वाली पिक्चर्स को कर दिया गया है लीक….
रजनी,सवांददाता,मुंबई