
हरियाणा के पंचकूला में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर साध्वी से बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आज उसके खिलाफ सजा का ऐलान किया गया। राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाई गई है। बचाव और अभियोजन की पक्ष के वकीलों ने सजा पर बहस की। सजा सुनाने के लिए जज जगदीप सिंह रोहतक स्थित सुनारिया जेल में हेलिकॉप्टर के जरिए ले जाए गए। इन सब के मद्देनजर जेल के आस पास का 3 किलोमीटर का इलाका सील कर दिया गया था इसके साथ ही सुरक्षा के अन्य कड़े इंतजाम भी किए गए हैं ताकि 25 अगस्त जैसे हालात फिर से पैदा ना हो सकें। आज हरियाणा में सभी सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ सेना, पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की कई टुकड़ियां सुरक्षा मैं तैनात हैंं। गौरतलब है कि राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज है।