
बोल बिंदास-मुंबई बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री राखी सावंत प्रधानमंत्री मोदी की बीवी बनना चाहती हैं. उनके अनुसार वो मोदी की बीवी बनने के लिए सबसे उपयुक्त हैं. ये इच्छा उन्होंने उस वक्त ज़ाहिर की जब उनसे पूछा गया क्या मोदी जी के जीवन पर कोई फिल्म बननी चाहिए? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी जी के संघर्ष पर फिल्म ज़रूर बननी चाहिए, किस तरह से वो चाय बेचते बेचते प्रधानमंत्री बन गए और उन्होंने ये भी कहा फिल्म में उनकी बीवी का रोल उन्हें मिलना चाहिए. परेश रावल को मोदी के रोल के लिए भी उन्होंने ठीक बताया. देखते हैं कब और कौन राखी की ये इच्छा पूरी करता है.
पूरी बात सुने