
लगता है ड्रामा क्वीन राखी सावंत के बुरे दिन चल रहे हैं इसलिए लुधियाना की अदालत ने बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को करारा झटका देते हुए कल दी जमानत रद्द कर दी है.
अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है. केस में अब अगली सुनवाई सात अगस्त को होगी. एक बार फिर राखी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है
कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर करते हुए 7 जुलाई को 1 लाख रुपए और लोकल जमानती बॉन्ड देने का आदेश दिया था, लेकिन वह शुक्रवार को कोर्ट में पेश नही हुई.
इस पर अदालत ने कड़ा संज्ञान लिया और आज की कार्रवाई के दौरान राखी की जमानत को रद्द कर दिया.
साथ ही एक बार फिर से राखी सावंत के गिरफतारी वारंट जारी कर दिए. अदालत ने राखी सावंत की जमानत देने वाले श्योरिटी को भी नोटिस भी जारी किया है.
कल मीडिया और पुलिस के दर से राखी चुपके से बुर्का पहनकर कोर्ट में पेशी देने के लिए आई थीं.उसके बावजूद उनकी मुश्किलें बहुत बढ़ गई हैं.
कोर्ट के अधिकारियों ने बताया है कि राखी ने पिछले साल एक टीवी शो के दौरान महर्षि वाल्मीकि पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बिना शर्त मांग ली थी.
राखी पर इस सिलसिले में लुधियाना पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी.
राखी ने 1-1 लाख रुपये के दो बॉन्ड भर दिए थे जिसके बाद उन्हें बेल मिल गई थी.