
कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार राखी का सुर्खियों में आना दर्दभरा रहा. दरअसल राखी ने रिंग में एक रेसलर के चैंलज को एक्सेप्ट करते हुए अपना दम-खम दिखाने की कोशिश की. लेकिन ये मौका राखी के लिए बहुत बुरा साबित हुआ.
चैलेंज के दौरान रेसलर रोबेल ने राखी को रिंग में कंधे पर उठाकर जोर से नीचे फेंक दिया. जिससे राखी सावंत चोटिल गईं. उन्हें जीरकपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अब इस पूरे मामले पर राखी ने एक पोस्ट शेयर की है. उनका कहना है कि ये बस तनुश्री दत्ता की साजिश है.
https://www.instagram.com/p/BqEvqzphpC5/
राखी सावंत ने अस्पताल में एडमिट होने के बाद एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वो अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली के साथ नजर आ रही हैं. बेड पर लेटी घायल राखी की कमर और बैक पर काफी इंजरी हुई है. राखी वीडियो में खली से कहती हैं कि मैं तो डांस करने के लिए आई थी. लेकिन वो रेसलर पगला गई. मैं तो रेसलर नहीं हूं. ये सब उसने तुनश्री दत्ता के कहने पर किया है. तनुश्री नहीं चाहती है कि मैं डांस कर सकूं. तनुश्री दत्ता ने रेसलर को ये काम करने के पैसे दिए हैं.
राखी सावंत इस फाइट के बाद बुरी तरह घायल हैं लेकिन वो लगातार इंटरव्यू दे रही हैं. हरियाणा के लोकल एक चैनल को दिए में उन्होंने कहा है कि मैं तनुश्री दत्ती को अब नहीं छोडूंगीं. रेसलर रेबेल अमेरिका से आई है. पहले तनुश्री ने अमेरिका से आकर मेरा नाम खराब किया. अब रेसलर ने अमेरिका से आकर मुझे पीटा है. मुझे आजतक किसी ने हाथ तक नहीं लगाया है.
राखी सावंत ने इंटरव्यू में ये भी कहा, मुझे नहीं मालूम का रेसलर मुझे पटक देगी. पता होता मैं तैयारी के साथ जाती. मैं भी इसे पटक दूंगीं. राखी इस वक्त पूरे बेड रेस्ट पर हैं. लेकिन उनका कहना है कि वो अमेरिका जाकर रेसलर और तनुश्री दोनों को पटक देगीं.
बता दें पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित CWE रेसलिंग प्रोग्राम में घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दिवसीय सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली समेत कई बड़े रेसलर पहुंचे थे.
चैंपियनशिप के दौरान जब महिला रेसलर रेबेल रिंग में पहुंचीं तो उसने पंचकूला की महिलाओं को मुकाबले के लिए ललकारा. रेबेल ने चैलेंज देते हुए कहा, यदि पंचकूला की किसी महिला में दम है तो वह उससे आकर मुकाबला करे. रोबेल के चैलेंज को स्वीकार करते हुए राखी रिंग में पहुंच गईं. राखी रोबेल से बोलीं कि पहले वह उसके चैलेंज को पूरा करे. राखी ने रोबेल के सामने डांस का चैलेंज रखा.
चैलेंज के मुताबिक रोबेल ने एक गाने पर राखी के साथ डांस किया, लेकिन जैसे ही गाना खत्म हुआ रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर जोर से नीचे फेंक दिया. जिससे राखी सावंत चोटिल गईं. उन्हें जीरकपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.