
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं। जर्मनी के बाद वो लंदन पहुंचे जहां उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में पार्टी ने सबक सीखा और 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद उनमें दंभ आ गया था। इस बात को राहुल ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटजिक स्टडीज के सेमिनार में स्वीकार किया।
यहीं नहीं उन्होंने इक दौरान आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को भी लेकर बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट हुआ तो बीजेपी की हार पक्की है। इसके साथ ही भारत में नौकरी को लेकर भी उन्होंने कहा कि भारत नौकरियां देकर ही अपना कद बढ़ा सकता है और भारत में नौकरियों का संकट है।
इससे पहले जर्मनी में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लेकर निशाना साधा था और कहा कि लंबे-लंबे भाषण दिए जा रहे हैं। नफरत पैदा की जा रही है, किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और नौजवान अपने लिए बेहतर भविष्य नहीं देख पा रहे हैं। उनका इशारा बीजेपी और आरएसएस की तरफ था।