
भारत में पहला ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन 2018 का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को विज्ञान भवन में ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन 2018 (Global Mobility Summit) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित कर रहे हैं। संबोधन के आरंभ में ही पीएम ने कहा कि इससे व्यापार को रफ्तार मिलेगा और इसके कारण रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
#WATCH Live: Prime Minister Narendra Modi speaking at inauguration of 1st Global Mobility Summit 'MOVE' at Vigyan B… https://t.co/TO4u5Hbybb
— ANI (@ANI) September 7, 2018