
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को ट्विटर पर पीएम मोदी द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी जारी की प्रणब मुखर्जी ने लिखा कि अंतिम दिन बतौर राष्ट्रपति मुझे पीएम मोदी की तरफ से यह लेटर मिला।इस चिट्ठी ने मेरे दिल को छू लिया। इसके जवाब में पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रणब दा, मुझे आपके साथ काम करके काफी अच्छा लगा।’
On my last day in office as the President, I received a letter from PM @narendramodi that touched my heart! Sharing with you all. pic.twitter.com/cAuFnWkbYn
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) August 3, 2017
Pranab Da, I will always cherish working with you. @CitiznMukherjee https://t.co/VHOTXzHtlM
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2017
पीएम मोदी ने लिखा, ‘प्रणब दा, हमारी राजनैतिक यात्रा अलग-अलग पार्टियों में हुई। एक समय में हम दोनों की विचारधारा अलग थी। अनुभव में भी काफी अंतर है। मुझे जहां एक राज्य चलाने का अनुभव था तो वहीं आप राष्ट्रीय राजनीति में थे।
सम्वाददाता – अमन शर्मा