
रमजान के पाक महिन के बाद ईद खुशिया लेकर आई है। पूरे एक महीने के रोजो के बाद कल चांद दिख गया था। आज दिल्ली समेत पूरे देश की छोटी-बड़ी मस्जिदों में हर्षोल्लास से ईद मनाई जा रही है। देशभर के करोड़ों लोग मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे हैं और देश में अमन और चैन की दुआ मांग रहे है।
ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहन कर सज-धज रहे हैं और साथ ही नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे हैं।
इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों को ट्वीट कर ईद की मुबारकबाद दी।
मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी पुरी तट पर रेत से आकृति बनाकर ईद की मुबारकबाद दी।
बता दें कि मरकजी चांद कमिटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद राशीद फिरंगी महली ने कल घोषणा करते हुए कहा कि भारत में ईद सोमवार को मनाई जाएगी।
संवाददाता ऋषभ अरोड़ा