
‘पीपली लाइव’, ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सीताराम पंचाल का आज सुबह निधन हो गया है। वह पिछले चार साल से किडनी और लंग कैंसरसे जूझ रहे थे। इस दौरान उनका वजन घटकर 30 किलो भी हो गया था।
हाल ही में सीताराम ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी खराब स्थिति के बारे में लोगों को बताते हुए मदद की गुहार लगाई थी।
फिल्म निर्देशक और IFTDA के महासचिव अश्विनी चौधरी के प्रयासो से फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनकी मदद करने के लिए आगे भी आये थे। जैसे की एक्टर इरफान खान, संजय मिश्रा और डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया ने उनकी मदद भी की। फिल्म ‘पीपलीलाइव’ की को-डायरेक्टर अनुषा रिजवी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सीताराम पंचाल की बैंक डिटेल को शेयर कर लोगों से उनके लिए मदद की अपील की थी।
BOL BINDAASS भी सीताराम की मदद के लिए आगे आया।
-साक्षी दीक्षित