
जिला प्रशासन उत्तरकाशी और गँगा विचार मंच के सयुंक्त तत्वावधान में आज 26 अप्रैल को उत्तरकाशी के जोशियाड़ा से बैराज ज्ञानसू तक गँगा भागीरथी के तट पर एक नई थीम, कॉन्सेप्ट के साथ स्वच्छता कार्यक्रम के साथ साथ संदेश दिया गया।
कॉन्सेप्ट था कि लोग सुबह सुबह जॉगिंग के साथ साथ एक थैले में पैदल पथ पर बिखरे कूड़े कचरे को एकत्रित करें, अभी तक अपने देश मे लोग जॉगिंग या मोर्निंग वाक के लिए जाते समय घर का कूड़ा कचरा थैले में भरकर रास्तों के किनारों व नदी के किनारों पर चोरों की तरह फेंकने की आदत पाले हैं |
अब जिला प्रशासन उत्तरकाशी व गँगा विचार मंच उत्तराखंड ने इस परिपाटी के ठीक उलट या विपरीत कूड़ा फेंकने के बजाय कूड़ा उठाने की मुहिम छेड़ी है, जॉगिंग के साथ पलॉगिंग |
आज की इस नई पहल में जिला अधिकारी श्री आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, SDM सहित तमाम जनपदीय अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग व गँगा विचार मंच के जिला संयोजक जयप्रकाश भट्ट व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।।