
मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने शाहिद खाकन अब्बासी को प्रधानमंत्री निर्वाचित किया। पनामा पेपर्स कांड में सुप्रीम कोर्ट से शरीफ को दोषी ठहराए जाने के बाद अब्बासी पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री बने। 342 सदस्यों वाले सदन में सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के अब्बासी को 221 वोट मिले। जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नवीद कमर को 47 और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) को 33 वोट मिले। जमात-ए-इस्लामी के उम्मीदवार साहिबजादा तारिकुल्ला को मात्र 4 वोट मिले। सदन में पीएमएल-एन के पास 188 सीटें हैं। शाम को पाक राष्ट्रपति मामून हुसैन ने अब्बासी को देश के प्रधानमंत्री के तौर शपथ दिलाई।
नतीजे घोषित करने के बाद नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने अब्बासी को प्रधानमंत्री की सीट पर बैठने और सदन को संबोधित करने को कहा। अब्बासी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि उनका चुनाव लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने शरीफ को अयोग्य ठहराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जोरदार निंदा की। अब्बासी ने कहा कि भले कोर्ट ने शरीफ को अयोग्य ठहरा दिया लेकिन वह जनता के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।