
बोल बिंदास: अमृतसर के जोड़ा रेलवे फाटक पर दशहरे के दिन हुए वीभत्स रेल हादसे में 61 लोगों की जान चली गई थी। कल उन्हीं लोगों की आत्मा की शांति के लिए हरी नगर घंटा घर पर कैंडल शांति मार्च निकाला गया था।
इस शांति कैंडल मार्च का आयोजन हरी नगर विधानसभा के हरिनगर ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश जैन द्वारा किया गया।
इस शांति मार्च में हरी नगर विधानसभा के पर्यवेक्षक श्री देवेन्द्र कुमार,हरि नगर विधानसभा से चुनाव लड़े श्री सी.पी.मित्तल,तिलक नगर जिला काँग्रेस अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा,निगम पार्षद श्री सुरेन्द्र सेतिया, तिलक नगर महिला काँग्रेस अध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी ढिल्लो,लीगल सैल काँग्रेस के अध्यक्ष श्री सुनील एडवोकेट और सुभाष नगर ब्लाक अध्यक्ष श्री संजीव भरारा सहित तमाम काँग्रेस के वरिष्ठ नेता,कार्यकर्ता और स्थानिय लोगो ने इसमें भाग लिया !
इस अवसर पर हादसे में जान गँवाने वाले लोगों व उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गयी।