
बोल बिंदास, मुंबई
स्वर्गीय शायर पद्मश्री श्री निदा फाज़ली की लिखी गज़लो का अल्बम “सुनो तुम” अब i Tunes पर प्री आर्डर के लिए उपलब्ध है. इस अल्बम को संगीतबद्ध किया है युवा संगीतकार एवं गज़ल गायक जैज़िम शर्मा ने, गाया है मालती जोशी फाज़ली और पारूल मिश्रा ने. इस अल्बम की खास बात यह है कि इसमें निदा साहब की तीन रचनाओ को प्रसिद्ध अभिनेता टॉम ऑल्टर ने भी अपनी आवाज़ दी है. इस अल्बम का निर्माण अतुल गंगवार ने किया है. ये अदबी कॉकटेल प्रोजेक्ट की पहली पेशकश है. इस कॉसेप्ट में साहित्य, कला और संगीत की तीनो विधाओं को एक साथ लाया जाता है. इस पहली कड़ी में निदा फाज़ली साहब की रचनाओं को संगीत से सजाया है जैज़िम शर्मा ने और जानी मानी चित्रकार गीता दास ने निदा साहब की रचनाओं को कैनवस पर उतारा है. 9 जून को दिल्ली के मावलंकर ऑडिटोरियम में निदा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए एक गज़ल संध्या- एक शाम एक शायर का आयोजन अकारो-एसोसिएशन फार एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर और संप्रेषण मल्टीमीडिया प्रा लि मिलकर कर रहे हैं. टॉम आल्टर, जैज़िम शर्मा, मालती जोशी फाज़ली, पारूल मिश्रा और शायर हसन काज़मी साहब निदा साहब को याद करेंगे और उनकी लोकप्रिय रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे. ये अल्बम artist aloud app और हंगामा म्यूज़िक द्वारा वर्ल्ड वाइड 9 जून को रिलीज किया जा रहा है
https://itunes.apple.com/in/album/suno-tum-feat-nida-fazli/id1244113656?ls=1&app=itunes