
रिलायंस जियो ने अपने पुराने धन धना धन ऑफर के खत्म होने से पहले ही 15 जुलाई को नया ऑफर लॉन्च कर दिया है. रिलायंस जियो ने 349 और 399 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया है. रिलायंस जियो ने यह प्लान अपने पोस्ट पेड और प्री पेड दोनों ही यूजर्स के लिए अपग्रेड किया है.
नाम वही, प्लान नया
रिलायंस जियो ने अपने नए प्लान को जियो धन धना धन ऑफर के नाम से ही उतारा है. कंपनी का मानना है कि इस प्लान का सिर्फ नाम पुराना है बाकी सब कुछ इसमें नया है.
रिलांयस जियो पोस्टपेड प्लान :
Rs. 309: असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 1जीबी डाटा प्रतिदिन, दो महीने की वैलिडिटी के लिए
Rs. 349: असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 20जीबी डाटा (10+10), दो महीने की वैलिडिटी के साथ
Rs. 399: असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 90जीबी डाटा प्रतिदिन 1जीबी डाटा, तीन महीने की वैलिडिटी के साथ
Rs. 509: असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 2जीबी डाटा प्रतिदिन संग 120जीबी डाटा, दो माह वैलिडिटी
Rs. 999: असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 98 जीबी डाटा, दो महीने की वैलिडिटी के साथ
रिलांयस जियो के प्रीपेड प्लान
Rs. 149: 28 दिन वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/300 एसएमएस फ्री, 2जीबी
Rs. 309: 56 दिन वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 56जीबी, 1 जीबी प्रतिदिन
Rs. 349: 56 दिन वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 10+10जीबी
Rs. 399: 84 दिन वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 84जीबी, 1जीबी प्रतिदिन
Rs. 509: 56 दिन वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 112जीबी, 2जीबी प्रतिदिन
Rs. 999: 90 दिन वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 90जीबी
Rs. 1999: 120 दिन वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 155जीबी
संवाददाता, ऋषभ अरोड़ा