
मुंबई में बुधवार सुबह से लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके चलते निचले इलाको में पानी भरा हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने फिर से मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने 48 घंटों का अलर्ट जारी किया है तो वहीं अब तक 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। लंबी दूरी की आठ ट्रेनें आज रद्द कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने सभी से घरों के अंदर रहने की अपील की है। बता दें कि मुंबई के नालासोपारा में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बोट के जरिए रेस्क्यू किया है।
इस बारिश में एक जून से लेकर अब तक कुल 35 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 56 लोग घायल हो गए हैं। 19 लोगों की मौत डूबने से हो गई।