
हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में भारी बारिश के कारण लोकल ट्रेन, स्कूल और डब्बा वालों ने अपनी सेवा रोक दी है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कत होगी। इतना ही नहीं अधिकार हालात का जायजा लेने आये और सेल्फी लेकर लौट गए।
#WATCH High tide in Mumbai as heavy rain lashes the city #MumbaiRains pic.twitter.com/Cvvi459XSg
— ANI (@ANI) July 10, 2018
मुंबई में रात भर हुई भारी बारिश के चलते पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय सेवाओं को रोक दिया गया है। रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि चर्चगेट और बोरिवली के बीच सेवाएं सामान्य हैं।
मुंबई में रात भर हुई भारी बारिश के चलते शहर में टिफिन सेवा देने वाले डब्बावालों ने जलभराव की वजह से आज पूरे शहर में काम बंद रखने का फैसला किया है।


मुंबई डिब्बवाला संगठन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा कि शहर भर में पानी भरा होने के कारण हमने आज टिफिन इकट्ठा नहीं किए। घुटनों तक भरे पानी के बीच साइकिल चलाना हमारे लोगों के लिए मुश्किल है।