
आज लोनी नगर पालिका के वार्ड 10 की इंदरपुरी कालोनी के ए ब्लाक, बी ब्लाक, सी ब्लाक, वार्ड 35 की लाल बाग़ कालोनी वार्ड 7 ,राहुल गार्डन वार्ड 11, के रामपरस्थ विहार वार्ड 4 की रामविहार कालोनी में नगर पालिका से 3 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाले इंटर्लॉकिंग ओर डामर रास्तों का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने किया. इस अवसर पर कालोनी वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष का ढोलनगाडो फूल मलाओं ओर आतिशबाज़ी के साथ ज़ोरदार स्वागत किया.
इस अवसर पर उन्होंने कालोनी वासियों का धन्यवाद किया की जिस उम्मीद के साथ आपने जो जिम्मेदारी दीं थी. मैंने भरसक प्रयास किया. लोनी को विकास की तरफ़ ले जाने का आने वाले दिनो में भी लोनी के सेकडो गलियों में विकास कार्य होते दिखायी देंगे. उद्घाटन के अवसर पर सभासद पति डॉक्टर निरंजन समानिया संजय बाल्मीकी रामनरेश प्रमोद मालिक रिंकु पंडित ठाकुर के वी सिंह जगदीश गुप्ता राधे जी विक्रम रविंदर सिंह सुभाष पहलवान परमेंन्दर कालू राम दरोग़ा जी सुनील पहलवान मास्टर जी राजीव शर्मा संतोष मिश्रा दीपक कालू पंडित ब्रजपाल सिंह राघव सहित सेकडो महिला ओर पुरुष उपस्थित रहे.