
रवीना की वापसी
रवीना टंडन एक बार फिर हिंदी फिल्म ‘मातृ’ से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इससे पहले रवीना फिल्म बॉम्बे वेलवेट में दिखायी दी थीं. 5 साल बाद वापसी कर रही रवीना फिल्म मातृ में अपनी भूमिका से काफी उत्साहित हैं.
फिल्म महिलाओं के साथ हो रही हिंसा और बलात्कार की घटनाओं पर आधारित है. रवीना फिल्म में अपनी बेटी ती हत्या का बदला लेती दिखायी देंगी. देखना ये है कि इस फिल्म में निर्देशक अश्तर सैय्यद इस समस्या से निपटने का क्या हल जनता के सामने दिखाते हैं. फिल्म में रवीना का साथ मधुर मित्तल और अलीशा खान नज़र आयेंगी.फिल्म का ट्रेलर दमदार है.