
केंद्र ने झाड़ा किसान क़र्ज़ माफ़ी से पलड़ा
सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों के वित्त मंत्रियों को दो टूक कहा कि किसानों की क़र्ज़ माफ़ी का फंड उन्हें खुद जुटाना होगा। हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री ने किसानों के क़र्ज़ माफ़ी का आश्वसान दिया था। लिहाझा अब अरुण जेटली के इस बयान का असर किसान आन्दोलन पर भी पढ़ सकता है।
वित्य मंत्री का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब समूचा विपक्ष सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहा है। आपको बता दें कि 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों का पूरा क़र्ज़ माफ़ करने की बात की थी। अब विपक्ष इसी मुद्दे पर सरकार को संसद के आने वाले मानसून सत्र में घेरने की तैय्यारी में है।