
सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है। सोहा ने 29 सितंबर को एक बेटी को जन्म दिया है। अबतक इनकी बेटी की झलक किसी को देखने को नहीं मिली है। हाल ही में सोहा ने पति और बेटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
हाल ही में सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कुणाल अपनी नन्ही सी जान को अपनी गोद में लिए हुए बैठे हैं। कुणाल बड़े ही प्यार से अपनी नन्ही परी को देखते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फोटो में भी सोहा की लाड़ली का चेहरा नहीं दिख रहा है।
कुणाल जल्द ही फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही सोहा भी दिसंबर से साहेब बीवी और गैंगस्टर की शूटिंग शुरू करेंगी। वहीं, खबर है कि सोहा भी अपनी भाभी की तरह जल्द ही फिल्मों में दोबारा वापसी करने वाली हैं।