
केरल में आठ अगस्त के बाद से मानसून के दूसरे चरण में बारिश और बाढ़ के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 223 पर पहुंच गई है। बीते दो दिनों में बारिश रुक गई है जिससे पानी का स्तर कम हुआ है। जिसके बाद राहत और बचाव कार्यों में और तेजी आई है।
केरल के कई बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रभावित हुई रेल सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है। इसी दौरान केरल सरकार ने आज शाम चार बजे तिरुवनंतपुरम में राज्य में बाढ़ की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
Kerala government calls for an all-party meeting over flood situation in the state at 4 pm today in Thiruvananthapuram. #KeralaFloods pic.twitter.com/vthUnEXd0p
— ANI (@ANI) August 21, 2018
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिस इस सर्वदलीय बैठक में राज्य में बाढ़ की स्थिति से कैसे निपटा जाए इस पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि केंद्र ने केरल में आई विनाशकारी बाढ़ को ‘‘गंभीर प्रकृति आपदा‘‘ घोषित किया है। दूसरी ओर राज्य के सामने बेघर हुए लाखों लोगों का पुनर्वास और जलजनित बीमारियों को रोकने का काम एक बड़ी चुनौती बन गई है।