
केरल में बीते 100 सालों में सबसे बड़ी त्रासदी आई है। राज्य में बीते 10 दिनों में 210 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने सभी जिलों से रेड अलर्ट हटा दिया है।
वहीं दूसरी बाढ़ से 7.2 लाख लोग बेघर हो गए हैं। तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते 8 अगस्त से बारिश, लैंडस्लाइड जारी है।
बता दें कि दूसरी तरफ राज्य में एनडीआरएफ की टीम का सबसे बड़ा बचाव अभियान जारी है। जानकारी के लिए बता दें कि एनडीआरएफ की 169 टीमें इस बचाव राहत कार्य में लगी हुई है।