
देश का दक्षिणी राज्य केरल इन दिनों भीषण बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है. लगातार हो रही मूसलाधर बारिश से राज्य के हालात बेहद खराब हैं. यहां भारी बारिश ने पिछले 100 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बारिश और बाढ़ से अब तक राज्य में 324 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं.
बाढ़ से प्रभावित लोगों के राहत और बचाव में एनडीआरएफ से लेकर रैपिड एक्शन फोर्स लगाई गई है. सेना के जवान और नेवी भी इस काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यह सभी रात-दिन बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटे हैं.
आपदा और संकट की इस घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के लिए भगवान के रूप में मदद करने पहुंचने वाले इन जवानों के कई वीडियो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.


इन सारी तस्वीरों और वीडियो को देखते हुए लोग राहत और बचावकर्मियों को असल हीरो बता रहे हैं.