
‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट और ‘झलक दिखला जा’ जैसे रियलिटी शोज में अपने हुस्न और डांस का जलवा दिखा चुकीं टीवी की हॉट बेब एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आजकल हैं सुर्खियों में.करिश्मा इस बार एक एक्टर को डेट करने कि वजह से खबरों में हैं.कौन है वो एक्टर हम आपको बताते हैं.
किस एक्टर को करिश्मा डेट कर रही हैं ?
सूत्रों के मुताबिक हाल फिलहाल में करिश्मा को उनके को-स्टार और सीरियल ‘नागार्जुन एक योद्धा’ के एक्टर पर्ल वी पुरी के साथ काफी बार क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया है. बताया जा रहा है कि उपेन पटेल से ब्रेकअप के बाद करिश्मा अपने जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं और उन्होंने पर्ल वी पुरी के तौर पर नया दोस्त मिल गया है.
करिश्मा और पर्ल की पहली मुलाकात ‘नागार्जुन एक योद्धा’ के सेट पर हुयी थी जिसमे पर्ल मुख्य अभिनेता का किरदार निभा रहे थे वहीँ करिश्मा खलनायिका का किरदार निभाते हुयी दिखाई दी थी.हालांकि करिश्मा और पर्ल में से किसी ने भी इस खबर को कन्फर्म नहीं किया है.