
टीवी स्टार करणवीर बोहरा और उनकी वाइफ तीजे सिद्धू के घर पिछले साल ही 2 बेहद ही खूबसूरत जुड़वा बेटियों ने जन्म लिया है,जिनका नाम करणवीर ने अभी प्यार से नोनू और मीको रखा है.करणवीर की वाइफ और क्यूट बेटियां जब से इंडिया वापस आयी हैं तब से करणवीर,उनकी पत्नी और इंडस्ट्री के उनके क्लोज फ्रेंड्स जैसे मोनी रॉय,अदा खान और आश्का के सोशल हैंडल्स पर हर रोज़ इन क्यूट बच्चियों की कोई न कोई कोई न कोई प्यारी सी पिक्चर या वीडियो जरूर दिखायी देती है.
आपको बता दें कि नोनू और मीको की एक तस्वीर को टीजे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.योगा मेट पर लेटी हुए करणवीर की बेटियों नोनू और मीको को देखकर आप का दिन बन जायेगा और आप भी चाहेंगे योगा करना.टीजे ने इस पिक्चर को पोस्ट करते हुए लिखा है एक प्यारा सा कैप्शन भी ‘हम योगा क्लास से पहले स्ट्रेचेस कर रहे है। हमारी माँ अपना योगा पैंट ढूढ़ रही हैं। उन्होंने कहा है कि हम उनसे अच्छा कोबरा पोज देते है।
'We're just doing our stretches before yoga class. Our Mom is looking for her yoga pants. She says we do a better cobra pose than her.' 🙂 pic.twitter.com/3RseMmJT63
— Teejay Sidhu (@bombaysunshine) May 27, 2017
कुछ दिनों पहले ही मोनी रॉय ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करणवीर कि क्यूट बेटी के साथ एक वीडियो किया था पोस्ट.आप भी देखिये ये वीडियो
रजनी,सवांददाता,मुंबई