
लगता है कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की नई सदस्य भारती सिंह को मना लिया है.
कपिल की समझाइश का भारती पर इंस्टेंट इफेक्ट भी दिखाई दिया. तभी तो भारती ने कपिल से नाराजगी की खारिज करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर सफाई दी है.
भारती ने कपिल के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उनकी नाराजगी वाली खबरों को खारिज करने की कोशिश की है.
इस फोटो में कपिल और भारती मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में ये दोनों माहिर कलाकार ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि इनके बीच कोई मन-मुटाव नहीं है.
भारती ने इस फोटो के पोस्ट के साथ लिखा हैं, ‘कौन कह रहा हैं, मैंने ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए शूट नहीं किया है’?
आप भी देखिये भारती का ये इंस्टाग्राम पोस्ट जिसपर उन्होंने कपिल के साथ पिक्चर डालकर उनकी नाराजगी की खबर को खारिज करने की कोशिश की है.
भारती अपने इस पोस्ट से साबित करना चाहती है कि उनकी नाराजगी को लेकर जो चर्चा चल रही थी वो सब गलत थी. सवाल उठता है कि अगर ये बात वाकई सच है तो भारती एक दिन कहां थीं.
जानकार तो यही कह रहें कि खबर में कुछ तो सच्चाई थी ही, तभी इतना बवाल हुआ.
वैसे बताया तो ये भी जा रहा है कि भारती के मनमुताबिक सीन तैयार करने को कपिल की टीम राजी हो गई. तो ऐसे में उनकी नाराजगी तो खत्म होनी ही थी.
खबर थी कि भारती ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपने एंट्री वाले सीन से खुश नहीं थी.
इस सीन को चेंज करने के लिए भारती अड़ गई थीं. जबकि भारती के मंगेतर हर्ष की सहमति के बाद ही इस सीन को तय किया गया था.
लेकिन भारती को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह इसे सिरे से बदलना चाहती हैं.
यह बात उन्होंने खुले तौर पर कपिल शर्मा की टीम को कह दी.इस बात से भारती इतनी नाराज थीं कि उन्होंने शूट तक कैंसिल कर दिया था.