
कमल हासन ने ट्वीट कर अक्षरा से पूछा,’अक्षू, क्या तुमने धर्म बदल लिया है? अगर तुमने ऐसा किया भी है तो तुम्हे ढेर सारा प्यार… धर्म के उलट प्यार में कोई शर्त नहीं होती… जिंदगी के मजे लो… प्रेम- तुम्हारा बापू।’
कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन वैसे तो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘विवेगम’ की शूटिंग और तैयारियों में लगी हुई हैं, लेकिन इस बीच वह अचानक से चर्चाओं में आ गई हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि अक्षरा हासन ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है।ऐसी खबरों पर किसी और ने कुछ कहा हो या न कहा हो, लेकिन अब अक्षरा के पापा और साउथ के सुपरस्टार कमल हासन को थोड़ी चिंता हो गई है। कमल हासन ने अपनी बेटी अक्षरा से घर में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर सवाल किया, लेकिन पापा कमल ने अक्षरा का इस मुद्दे पर पूरा साथ दिया है। कमल हासन ने ट्वीट कर अक्षरा से पूछा, ‘अक्षू, क्या तुमने धर्म बदला लिया है? अगर तुमने ऐसा किया भी है तो तुम्हे ढेर सारा प्यार… धर्म के उलट प्यार में कोई शर्त नहीं होती… जिंदगी के मजे लो… प्रेम- तुम्हारा बापू.’
पापा के इस सवाल पर बेटी अक्षरा ने भी अपनी सफाई दी है और इसके जवाब में ट्वीट किया है, ‘हाय बापूजी… नहीं, मैं अभी भी नास्तिक हूं… हालांकि मैं बौद्धधर्म के अनुसार जीवन जीने के तरीके और निजी रास्ते में यकीन रखती हूं.’
बता दें कि अक्षरा हासन, हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ में नजर आई थीं। इससे पहले साउथ के सुपरस्टार और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘शमिताभ’ में भी अक्षरा नजर आ चुकी हैं। अक्षरा के इस ट्वीट से साफ है कि उनके धर्म परिवर्तन की खबरें सिर्फ अफवाह भर है।
करियर पर नजर डालें तो अक्षरा इन दिनों ‘विवेगम’ में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में अक्षरा के अलावा अजीत कुमार, विवेक ओबरॉय, काजल अग्रवाल भी नजर आएंगे। इस फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर में अजीत और विवेक ओबरॉय का लुक कमाल का है और फिल्म को लेकर फैन्स में काफी क्रेज है।