
बोल बिंदास, मुंबई- जियोपोस्टपेड के बाद, जियो ने छुटिटयों के मौके पर प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए “हॉलिडे हंगामा” प्लान लांच किया है। इस प्लान में अब 399 रुपए का प्लान अब 299 रुपए में, 100 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ मिलेगा।
Jio अपने इस प्लान में दो तरह से कैशबैक दे रहा है। पहला कैशबैक 50 रुपये का होगा। यह Jio एप के जरिए से मिलेगा। MyJio App पर यूजर्स को रिचार्ज कराना होगा। इसके अलावा 50 रुपये का कैशबैक तब मिलेगा, जब यूजर My Jio एप के जरिए से जाकर PhonePe मोबाइल एप से रिचार्ज कराएगा।
जियो प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए यह ऑफर 1 से 15 जून, 2018 तक उपलब्ध है।