
हुमा कुरैशी ऐसी एक्ट्रैस है जिनकी एक्टिंग हो या फिर उनका ड्रैसिंग सेंस, दोनों ही कमाल के होते है।भले ही हुमा का वजन काफी था पहले लेकिन जिस तरह से उन्होंने कड़ी मेहनत करके अपने वजन को कम किया है वह काबिलय तारीफ है। हाल ही में हुमा ने फिल्म मैगजीन फिल्मफेयर के लिए फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरे सितंबर के फिल्मफेयर एडीशन में नजर आने वाली है।
फोटोशूट की कुछ तस्वीरें हुमा ने अपने इंस्टा इकाउंट पर शेयर की, जिसमें उन्होंने ब्लैक स्कर्ट के साथ व्हाइट ऑफ शोल्डर लेस वर्क टॉप पहना है।
इससे पहले भी हुमा कुरैशी कई बार बोल्ड फोटोशूट करवा चुकी है।