
बोल बिंदास-
3 ईडियट, 2 स्टेटस, काई पो चे और हेलो के बाद चेतन भगत के उपन्यास हाफ गर्लफ्रेंड पर फिल्म लेकर आ रहे हैं मर्डर-2,आशिकी-2, विलेन जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक मोहित सूरी. हाफ गर्लफ्रेंड में ब्याय फ्रेंड के किरदार में दिखेंगे अर्जुन कपूर और हाफ गर्लफ्रेंड बनी हैं श्रृद्धा कपूर. ये फिल्म 19 मई को दर्शकों के सामने आयेगी.
एक प्रैस कॉंफ्रेंस में लेखक चेतन भगत, निर्देशक मोहित सूरी के साथ अर्जुन और श्रृद्धा ने अपने अनुभवो को सांझा किया.
अर्जुन कपूर से जब ये पूछा गया कि उनकी हाफ गर्लफ्रेंड कौन है तो उन्होंने श्रृद्धा का नाम ले लिया. उन्होंने कहा कि वो उसे मिस करते हैं.
पूरी ख़बर के लिए देखिए ये वीडियो