
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र को निशाने पर लेते हुए सरकार द्वारा सिंगल ब्रांड रिटेल में 100 फीसदी FDI के फैसले का विरोध किया है। केजरीवाल ने ट्वीट करके अपना विरोध जताया।
एक साल में व्यापारियों पर तीन मार – पहले नोटबंदी, फिर GST और अब FDI. छोटे और मँझले व्यापारियों के लिए तो जैसे मरने जैसी नौबत आ गयी है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 12, 2018
केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा सिंगल ब्रांड रिटेल में 100 फीसदी एफडीआई का फैसला छोटे और मंझले व्यापारियों के लिए गले की फांस बन गया है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल में सरकार ने व्यापारियों पर तीन वार किए है। पहले जीएसटी, नोटबंदी और अब एफडीआई। इन तीनों ने उनकी मरने जैसी नौबत कर दी है।