
अमित शाह ने कहा ”इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए और ये कोई पहली बार नहीं हुआ, कांग्रेस के कार्यकाल में भी हुए हैं.” वहीं उन्होंने कहा कि योगी ने तय समय में जांच के आदेश दिए हैं. वहां जो भी हुआ है वह एक गलती है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के आरोप पर कहा कि उनका काम बस इस्तीफा मांगना है. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की तरह बिना जांच किसी पर गलती नहीं थोपते. जांच हो रही है. योगी ने टाइम बाउंड जांच रखी है. जांच का नतीजा आने पर उसे सार्वजनिक करेंगे. ये हादसा है किसी भी स्तर पर हुआ हो लेकिन इससे हमारा गरीबो के विकास के लिए जो इरादा है, आप उससे इनकार नहीं कर सकते.