
सर्च इंजन कंपनी Google एक नया टूल पेश करने वाली है जिसके जरिए यूजर अपनी ब्राउजर हिस्ट्री से कुछ भी सर्च करने के दौरान ही क्लियर कर पाएंगे। डेस्कटॉप और मोबाइल पर यह अपडेशेन आज कल में जारी कर दिया जाएगा। वहीं, ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए यह टूल अगले हफ्ते से उपलब्ध कराया जाएगा।
इस नए टूल के जरिए अब यूजर अपनी रिसेंट सर्च ऐक्टिविटी का न सिर्फ रिव्यू कर पाएंगे, बल्कि इसे तुरंत डिलीट भी कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को उनके गूगल अकाउंट में सबसे रेलिवेंट प्रिवेसी कंट्रोल का क्विक एक्सेस भी दिया जाएगा।