
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ‘The Big Billion Days’ सेल 10 से 14 अक्टूबर तक चलेगी। 5 दिनों तक चलने वाली इस सेल में यूजर्स को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स, गैजेट्स, टीवी, फर्नीचर, फैशन जैसे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर दिए जाएंगे। ये लगातार 5वां साल है, जब फ्लिपकार्ट पर इस सेल का आयोजन किया जा रहा है।
इसे भी देखे: ‘हिंदुत्व जीने का तरीका’ फैसला पलटने की है जरूरत: मनमोहन सिंह
5 दिन क्या होगा?
- सेल के पहले दिन यानी 10 अक्टूबर को होम, फर्नीचर, टीवी और एप्लायंसेस, फैशन, ब्यूटी, स्मार्ट डिवाइस, पर्सनल केयर एप्लायंसेस जैस आइटम्स पर डिस्काउंट और ऑफर मिलेगा।
- दूसरे दिन 11 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, स्मार्टफोन और बाकी एसेसरीज पर डिस्काउंट दिया जाएगा। जबकि बाकी के तीन दिन सभी कैटेगरीज़ के प्रोडक्ट्स यूजर्स को डिस्काउंट के साथ बेचे जाएंगे।
- इसके अलावा हर घंटे फ्लैश सेल और हर 8 घंटों में नई डील मिलेंगी।
ये भी है सुविधा
- डिस्काउंट के अलावा इस सेल में फ्लिपकार्ट की तरफ से ‘कैशलैस क्रेडिट’ की सुविधा भी दी जा रही है। इसके तहत यूजर्स 60 हजार तक की शॉपिंग कर सकते हैं, जिसका भुगतान इंस्टॉलमेंट में किया जाएगा।
- इसके अलावा यहां पर ‘Pay Later’ का ऑप्शन भी मिलेगा। जिसका मतलब, यूजर्स सामान सेल में खरीद सकते हैं जबकि उसके पैसे अगले महीने चुका सकते हैं।
- इस सेल में फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स सेल में मिलने वाली डील्स को 3 घंटे पहले ही एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा PhonePe से पेमेंट करने पर भी यूजर्स को कई तरह के कैशबैक मिलेंगे।
नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन
- इस सेल में HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलने की बात कही गई है।
- इसके अलावा Bajaj Finserv की तरफ से और डेबिट कार्ड पर भी नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है।