
दीपक दुआ
लेखक वरिष्ठ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज से घुमक्कड़। सिनेमा विषयक लेख, साक्षात्कार, समीक्षाएं व रिपोर्ताज लिखने वाले दीपक कई समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज़ पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखते हैं और रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।
संत गुरमीत राम रहीम सिंह की अगली फिल्म ‘एमएसजी ऑनलाइन गुरुकुल’ का पोस्टररिलीज हो गया है। पिछले ढाई साल में पांच फिल्में दे चुके बाबा राम रहीम ने अपनी इस अगली फिल्म का पोस्टर सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में 15 अगस्त को अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर जारी किया। बाबा के लाखों भक्तों की मौजूदगी में एक सप्ताह तक चले उनके जन्मदिन के जश्न अलग-अलग दिन डांस, म्यूजिक, कला, संस्कृति, जादू, कॉमेडी, स्टंट आदि से जुड़े नामी देसी-विदेशी कलाकारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान सिरसा में एक मेले का आयोजन भी किया गया। 14-15 अगस्त की रात 12 बजे बाबा ने 51 किलो का केक काटा। ‘एमएसजी ऑनलाइन गुरुकुल’ के बारे में उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुए करीब एक साल हो चुका है लेकिन इसमें काफी उन्नत किस्म के वी.एफ.एक्स और कम्प्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल होना है जिसके लिए लगातार काम चल रहा है और उम्मीद है कि अगले दो-तीन महीने में यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार होजाएगी। बाबा ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने 7 किरदार निभाए हैं और उनके ऐट पैक एब्स भी इसमें देखने को मिलेंगे जिसे खुद उन्होंने अपनी बेटी हनीप्रीत इंसान के साथ मिल कर डायरेक्ट किया है।
Your wait is over!🎁
Introducing the first look of #MSGOnlineGurukul, a movie that will introduce the world to the vedic superscience!🌅 pic.twitter.com/AVr9EqXlNz— Dr.GURMEET RAM RAHIM (@Gurmeetramrahim) August 15, 2017