
अक्षय कुमार और मोनी रॉय स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में है. अब इसकी स्टारकास्ट फाइनल हो गयी है और फिल्म की शूटिंग यूके के ब्रैडफोर्ड में शुरू हो गयी है.
अक्षय कुमार ने फिल्म गोल्ड के लिए लिया है एकदम अलग अवतार.जिसकी पिक्चर उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट की है.
Set out on a brand new journey, aiming for nothing less than #GOLD! Day 1 of Gold, need your love and best wishes as always 🙂 pic.twitter.com/TiOhw9P3YV
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 1, 2017
फिल्म के प्रोडूसर फरहान अख्तर की बहन जोया ने ‘गोल्ड’ के मुहूर्त शॉट की पिक्चर अपने इंटाग्राम पर शेयर की है.
वहीं ‘गोल्ड’ के दूसरे प्रोडूसर रितेश सिधवानी ने अक्षय कुमार और मोनी रॉय के साथ टीम के बाकी सदस्यों को फिल्म की शूटिंग के लिए अपनी शुभकामएं देते हुए एक ट्वीट किया. रितेश ने लिखा “टीम #गोल्ड कल से शूटिंग के लिए आपको आल द बेस्ट @akshaykumar @kagtireema @Roymouni @kapoorkkunal @TheAmitSadh #sunnykaushal #vineetsingh.”
Team #Gold on the field tom all the best @akshaykumar @kagtireema @Roymouni @kapoorkkunal @TheAmitSadh #sunnykaushal #vineetsingh
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) June 30, 2017
क्या है ‘गोल्ड’ ?
फिल्म ‘गोल्ड’ भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण 12 सालों पर आधारित है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रॉडक्शन में बन रही यह फिल्म स्वतंत्र देश के रूप में भारत के पहले ओलिंपिक गोल्ड मेडल की जीत पर आधारित है. रीमा कागती इस फिल्म का डायरेक्शन कर रही हैं.
फिल्म में मोनी रॉय एकदम अलग अवतार में नजर आएंगी.इस फिल्म की स्क्रिप्ट राजेश देवराज ने लिखी है. यह फिल्म हॉकी पर आधारित एक ड्रामा होगी जिसमें कुछ फिक्शन भी जोड़ा गया है.इस फिल्म के 2018 में स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज होने की संभावना है.