
अंबाला में GST को लेकर एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्किट ने आज विरोध दिखाया और अनिश्चितकालीन हडताल का एलान कर दिया। कपड़ा व्यापारियों की मांग है कि GST को वापिस लिया जाए या इसका सरलीकरण किया ताकि व्यापारियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
GST लागू हो चूका है लेकिन कुछ भ्रांतियों को चलते इसका विरोध अभी थमा नही है अंबाला में होलसेल कपड़ा मार्किट ने आज अचानक मीटिंग कर बंद की काल दी और सभी दुकानों को बंद करवा अनिश्चितकालीन हड़ताल कर एलान कर दिया गया। इस दौरान होलसेल कपड़ा मार्किट यूनियन ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की और खुद सभी दुकानों को बंद करवाया।
व्यापारी जसविंदर गर्ग का कहना है कि वो GST का डटकर विरोध करते रहेंगे और दुकानों को तब तक नही खोलेंगे जब तक GST वापिस नही होता या इसका सरलीकरण नही किया जाता।
https://www.youtube.com/watch?v=tBxM9A3ZRwk
संवाददाता, ऋषभ अरोड़ा