
बोल बिंदास- उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद मायावती ने अपनी हार का ठीकरा EVM मशीन पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीनों को इस प्रकार से सेट किया गया था कि आप किसी भी पार्टी को वोट दिया जाये तो वो भाजपा को ही पड़ता. उन्होंने ये भी कहा कि कैसे संभव है कि मुस्लिम बहुल इलाकों से भी भाजपा का उम्मीदवार जीत जाये. मुस्लिम वोटों को अपनी बपौती समझने वाले दलों के लिए ये करारा झटका है. मायावती ने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें थोड़ी भी ईमानदारी है तो उन्हें ये चुनाव रद्द करके बैलेट से एक बार फिर से ये चुनाव कराने चाहिए. उन्हे अपनी ताकत का पता चल जायेगा. उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है की इस मामले की जांच की जाये.