
दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। यह करीब 45 सेकेंड से 60 सेकेंड तक महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू-कुश क्षेत्र में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 थी।
यूरोपियन मैडिटैरियन सीज्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने कहा, ‘अफगानिस्तान के हिंदू-कुश इलाके में भूकंप का केंद्र था, इसकी तीव्रता 6.1 थी।’
An earthquake of magnitude 6.1 occurred in Afghanistan's Hindu Kush region 14 minutes ago: EMSC (European-Mediterranean Seismological Centre)
— ANI (@ANI) January 31, 2018
भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के अलावा अफगानिस्तान-पाकिस्तान में भी महसूस किये गए। जिससे घबराकर लोग घरों, दफ्तरों से बाहर खुले स्थानों की ओर दौड़ पड़े। खबर लिखे जाने तक भूकंप से किसी भी जान-माल के हानि की जानकारी नहीं है।